Indore News : वैक्सीनेशन स्लोगन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले और पाए आकर्षक उपहार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 17, 2021

इंदौर : प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सबसे महत्वपूर्ण है कि अधिक से अधिक नागरिको को वैक्सीनेशन हो, इस हेतु निगम द्वारा शहर के समस्त झोनल कार्यालयो व अन्य स्थानो के साथ ही शहर के 6 स्थानो पर धनवंतरी ड्राईव इन कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम इंदौर द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिय 18 प्लस के नागरिको को वैक्सीन के लिये प्रेरित करने के उददेश्य से इंदौर वैक्सीनेशन स्लोगन प्रतियोगिता का हेतु स्लोगन तथा इंदौर वैक्सीनेशन ड्राइंग प्रतियोगिता के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।


प्रभारी आयुक्त श्री सोनी ने बताया कि 18 प्लस आयु के सदस्यो द्वारा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हेतु इंदौर वैक्सीनेशन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये https://forms.gle/iy8ebgWnCE6danYZ6 लिंक पर जाकर अपनी प्रविष्टि भरे या स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय नेहरू पार्क पर जमा कर सकते है। इसके साथ ही परिवार के सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यो का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता में प्रविष्ठ जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून 2021 है।

इसके साथ ही निगम द्वारा आयोजित इंदौर वैक्सीनेशन ड्राइंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये https://forms.gle/NwsYsVtFwBAKLTCV8 लिंक पर जाकर अपनी प्रविष्टि भरे या स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय नेहरू पार्क पर जमा कर सकते है। इसके साथ ही परिवार के सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यो का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता में प्रविष्ठ जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून 2021 है।

प्रभारी आयुक्त श्री सोनी द्वारा शहर के समस्त 18 प्लस के नागरिको से अपील की है कि इंदौर वैक्सीनेशन प्रतियोगिता एवं इंदौर वैक्सीनेशन ड्राइंग प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आकर्षक पुरस्कार जीते व अन्य को भी वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करे।