‘इंदौर ने छुआ स्वच्छता का सातवाँ आसमान’ स्वच्छता को लेकर नया गाना हुआ लॉन्च

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 11, 2024

इंदौर, मध्यप्रदेश: इंदौर ने स्वच्छता में अपने प्रयासों से सातवाँ आसमान छू लिया है और इस खुशी के मौके पर शहर ने स्वच्छता को लेकर नया गाना लॉन्च किया है। इस गाने के बोल और निर्देशक देवेंद्र मालविया ने किया है। वहीं गाने ने इस खास मौके पर इंदौर की उच्चतम स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित करने का एक और नया तरीका पेश किया है।


इंदौर का स्वच्छता का रिकॉर्ड: इंदौर ने सातवीं बार स्वच्छता पुरस्कार जीतकर अपना स्वच्छता का कदम और बढ़ा दिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मौके पर सभी सफाई मित्रों, जनता, सरकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का योगदान सराहा और उनका स्वच्छता में योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “इस बार भी हमने सब मिलकर काम किया है और इस अद्भूत सफलता को हासिल किया है।”

गाने का संदेश: नए गाने के माध्यम से इंदौर ने अपने उद्दामी प्रयासों को सार्वजनिक रूप से साझा किया है और लोगों को स्वच्छता के महत्वपूर्ण संदेशों के साथ मोहित किया है। गाने के बोल और निर्देशक देवेंद्र मालविया ने इसमें आधुनिक और सुरक्षित स्वच्छता प्रणालियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। गीत का संदेश है कि इंदौर ने सातवें बार स्वच्छता पुरस्कार जीतकर भी अपनी मेहनत और संकल्प से पीछे नहीं हटा।

महापौर की बधाई और आभारी भावना: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान इंदौर को स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित करने का अनुभव अनूठा बताया। उन्होंने गाने के माध्यम से इंदौर के लोगों को बधाई दी और उन्हें आभारी भावना का एहसास कराया।

नए गाने की लोकप्रियता: इस नए गाने के बोल और सुरों के चलते यह लोकप्रियता में बढ़ता जा रहा है और यह इंदौर के नाम को और भी प्रमोट करने में सहायक हो रहा है। लोग इस गाने के माध्यम से स्वच्छता के महत्वपूर्ण संदेशों को एक नए और मनोहर तरीके से समझ रहे हैं और इससे उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।