Indore : कलेक्टर इलैया राजा टी की उपस्थिति में संपन्न हुई पहली जनसुनवाई, व्यवस्थाओं को आवेदकों के लिये बनाया गया सुलभ

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 22, 2022

इंदौर। नवागत कलेक्टर इलैया राजा टी की उपस्थिति की पहली जनसुनवाई आज सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर इलैया राजा टी सहित अन्य अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं की सुना और उनका यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया। ऐसी समस्याएं जो मौके पर निराकृत नहीं हुई उनके निराकरण के लिये समय-सीमा तय की गई। कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि जनसुनवाई उनकी पहली प्राथमिकता है। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित हल हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने अधिकारियों को निर्देश दिये की प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेवे और उनका सहानुभूतिपूर्वक सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाये। जनसुनवाई में कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर जनसुनवाई की व्यवस्थाओं को आवेदकों के अनुकूल बनाया गया। आवेदकों के बैठने की व्यवस्था की गई। उन्हें कतारबद्ध करने की व्यवस्था की गई।

Indore : कलेक्टर इलैया राजा टी की उपस्थिति में संपन्न हुई पहली जनसुनवाई, व्यवस्थाओं को आवेदकों के लिये बनाया गया सुलभ

साथ ही दिव्यांगों के लिये व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई। आज जनसुनवाई में लगभग 250 आवेदकों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर श्री इलैया राजा टी सहित अन्य अधिकारियों को बताई। कलेक्टर इलैया राजा टी ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना। जरूरत पड़ने पर उन्हें अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को बुलाकर हाथों-हाथ समस्याओं के निराकरण के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

Also Read : Drishyam 2 के बाद आएगा इसका तीसरा पार्ट भी, लेकिन सस्पेंस बनाए रखने खलेंगे मेकर्स माइंड गेम

एक बालिका श्रेया शुक्ला ने कलेक्टर इलैया राजा टी को बताया कि उसने प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन लिया था। अब उसका एडमिशन आईएमएस में हो गया है। प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा उसकी फीस वापस नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने हाथों-हाथ मोबाइल पर प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संचालक से चर्चा की और निर्देश दिये कि इस संबंध में यूजीसी के द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने फीस वापसी के संबंध में आयुक्त उच्च शिक्षा श्री कर्मवीर शर्मा से भी मोबाइल पर चर्चा की।