Indore: फीनिक्स सिटाडेल का माहौल हुआ सूफियाना, बिस्मिल उर्फ़ मोहम्मद आसिफ़ ने सुनाए जबरदस्त नगमे

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 30, 2024

फीनिक्स सिटाडेल ने इस लॉन्ग वीकेंड को लोगों के लिए मेमोरेबल बनाया, शुरुआत में बीएसएफ बैंड का परफॉर्मेंस और अंत में आयोजित हुई बिस्मिल की महफिल, रविवार 28 जनवरी को सिएना पियाज़ा में आयोजित बिस्मिल की महफ़िल में सूफी कलाकार सूफी सिंगर बिस्मिल, उर्फ मोहम्मद आसिफ ने सूफी संगीत से समा बांध दिया। शायरी, सूफी संगीत और कव्वालियों से महफिल सजी और वहां मौजूद सभी लोगों ने इसका आनंद लिया, एक से बढ़ कर एक नगमे सुनाए और लोगों की वाह वाही लूटी।

इस एंटरटेनमेंट पैकेज के अलावा भी फीनिक्स सिटाडेल में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक फेस्ट को भी लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसके अंतर्गत इंस्पायर, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और लेनोवो के शोरूम से खरीदी करने पर 50 % तक की छूट, शानदार और ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रही है।

इसी के साथ, 10,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करने पर जीते एश्योर्ड मूवी टिकट और हर रोज़ 1 भाग्यशाली विजेता को गिफ्ट हैम्पर जीतने का भी मौका है और इतना ही नहीं आईफोन, और साउंड बार जीतने का भी मौका मिलेगा. फीनिक्स सिटाडेल हर अवसर को जश्न में बदल देता है. इलेक्ट्रॉनिक फेस्ट, सेल और ढेर सारे फ़ूड ऑप्शंस का मज़ा लॉन्ग वीकेंड में लोगों ने खूब लिया और वहां आने वाले सब लोग फीनिक्स सिटाडेल की तारीफ़ करते नहीं थक रहे थे।