Indore : अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई द्वारा आयोजित “Friends Forever” में दिखाया हुनर, Final में पहुंची 10 सहेलियां

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 14, 2023

Indore : अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ द्वारा आयोजित “फ़्रेंड्स फ़ॉर एवर” के द्वितीय राउंड में प्रतिभागियों को अलग-अलग 6 पायदानों से गुजरकर फायनल में अपना स्थान बनाना था। पहले पायदान पर था – आया मौसम दोस्ती का – इसमें स्क्रीन पर एक फ़िल्म का सीन को देखकर फ़िल्म को पहचानना, डॉयलॉग्स बोलना, प्रॉपस् को उपयोग करके उसी फ़िल्म का डांस करना। दूसरी पायदान पर-आशु भाषण याने (तात्कालिक ) भाषण में एक शब्द को लेकर कबीर दास जी का दोहा बोलना, अर्थ समझाना, उस में छुपा संदेश बताना था।

Indore : अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई द्वारा आयोजित “Friends Forever” में दिखाया हुनर, Final में पहुंची 10 सहेलियां

तीसरी पायदान पर -पज़ल को 2 मिनिट में दोनों सहेलियों को ज़माना था। चौथे पायदान पर – समस्या का सकारात्मक समाधान देना था । पानी की समस्या , पर्यावरण को बचाने की समस्या, बढ़ती बीमारियों की समस्या, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या, बच्चों को मोबाइल के एडीकशन की समस्या। इस तरह कि समस्या का सकारात्मक समाधान प्रतिभागियों कों देना था।

Indore : अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई द्वारा आयोजित “Friends Forever” में दिखाया हुनर, Final में पहुंची 10 सहेलियां

पॉचवा राउंड – था डम शराज – इसमें एक सहेली को एक फ़िल्मी गीत को बोर्ड पर ड्रॉइंग बनाना था दूसरी को पहचानना था, हीरोइन के फोटो में छुपे हीरो को पहचानना था। अंतिम पायदान पर न्यूज़ पेपर से ड्रेस, गहने बनाना, अन्य एक्सेसरी बनाना कर रैंप वॉक करना था। ड्रेस बनाने का कुछ काम घर से करके लाना था। निर्णायकों सामने पहनाकर एक सहेली को दूसरी को सजाना था। सभी राउंड इको फ़्रेंडली थे।

Indore : अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई द्वारा आयोजित “Friends Forever” में दिखाया हुनर, Final में पहुंची 10 सहेलियां

सभी पायदानों को पार कर सर्वश्रेष्ठ 10 सहेलियॉ 4 मार्च को बास्केटबॉल स्टेडियम में अपने हुनर को प्रदर्शित करेगी । यह जानकारी अध्यक्ष निशा संचेती एवं संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन ने दी। 16 संयोजकों कि मेहनत से विभिन्न शानदार राउंड बनाये गये। सभी प्रतिभागियों को भी ख़ूब आनंद आया।

Also Read – स्ट्रैपी सिल्क ड्रेस में Rashmi Desai ने दिखाया अपना कर्वी फिगर, तस्वीरें देख धड़का फैंस का दिल