जननायक टंट्या मामा की गौरव यात्रा का पूरा इंदौर करे स्वागत- CM Chouhan

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 27, 2021

इंदौर 27 नवम्बर, 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़ौदा अहीर में क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा के रथ का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बड़ौदा अहीर से ग्वालियर जाते वक्त मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर अल्प विश्राम के दौरान सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री गौरव रणदिवे एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह से 4 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले टंट्या मामा स्मृति कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा की स्मृति में आयोजित किए जा रहे इस समारोह को भव्य रुप दिया जाए। 3 दिसंबर को जब गौरव कलश रथ यात्रा इंदौर पहुंचे तो संपूर्ण इंदौर इस रथ यात्रा का स्वागत करे।

ALSO READ: कमलनाथ के घेरे में शिवराज, कृषि क्षेत्र की स्थिति पर उठाए सवाल

सांसद लालवानी ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि गौरव कलश यात्रा के इंदौर आगमन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर इंदौर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी एवं जब कलश यात्रा इंदौर पहुंचेगी तो पूरा इंदौर जन सहभागिता के साथ इस यात्रा का स्वागत करेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि स्मृति कार्यक्रम के अवसर पर टंट्या मामा की कांस्य की मूर्ति का पातालपानी में अनावरण भी किया जाएगा।
जननायक टंट्या मामा की गौरव यात्रा का पूरा इंदौर करे स्वागत- CM Chouhan