Indore : स्कीम नंबर 140 क्वींज यार्ड को नगर निगम ने किया धवस्त, बिना अनुमति पर बनाया था रेस्टोरेंट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 21, 2022

Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में जोन क्रमांक 19 अंतर्गत स्कीम नंबर 140 अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास क्वींज यार्ड बार रेस्टोरेंट द्वारा 1800 स्क्वायर फीट की स्वीकृति के विपरीत 6000 स्क्वायर फीट से अधिक बिना स्वीकृति के निर्माण करने पर निगम द्वारा कबजा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। विदित हो कि भवन स्वामी द्वारा संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की गई थी। उक्त स्कीम नंबर 140 अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास जमीन पर Quenche Yard नाम से बार एवं रेस्टोरेंट किराये पर नीलू पंजवानी शैलेन्द्र जैन एवं संदीप दीवान को किराये पर दिया गया था।

Indore : स्कीम नंबर 140 क्वींज यार्ड को नगर निगम ने किया धवस्त, बिना अनुमति पर बनाया था रेस्टोरेंट

Read More : छात्र और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इन जिलों में स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद, पढ़े पूरी खबर

निगम भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा 1800 स्क्वायर फीट के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। किंतु किरायेदारों के द्वारा बिना स्वीकृति के जी प्लस वन का निर्माण करने, फ्रंट एमओएस के साथ ही 6000 स्क्वेयर फीट से अधिक का निर्माण करने पर आज निगम द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी द्वारा फ्रंट एमओएस में किया गया अवैध निर्माण स्वयं तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी ग़ज़ल खन्ना, भवन निरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।