छात्र और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इन जिलों में स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद, पढ़े पूरी खबर

Pinal Patidar
Published on:

छात्र और कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा राज्य के 18 जिलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते स्कूल-ऑफिस-कॉलेज को बंद रखा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें यह अवकाश उन नगर पालिका क्षेत्रों में रहेगा, जहां 27 सितंबर को 18 जिलों (एमपी शहरी निकाय चुनाव) में चुनाव होना है। दरअसल, राज्य सरकार ने यह फैसला 46 निकायों में हो रहे चुनाव को देखते हुए लिया है।

27 सितंबर को होगा मतदान

जानकारी के लिए बता दें 27 सितंबर को राज्य के 46 नगर निकायों के 794 वार्डों में मतदान होना है। जिसके चलते 27 सितंबर को निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही यह निर्देश दिए गए है कि सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा जाएगा। सभी बच्चों की छुट्टी रहेगी।

What you should know about managing holidays in your business - Keeping HR  Simple

इन क्षेत्रों में होने है चुनाव

आपको बता दें कि 27 सितंबर को मध्य प्रदेश की सत्र नगर पालिका परिषद की नवगठित नगर परिषद और पूर्व में बनी नगर पालिका परिषद में मतदान होगा। इसी को देखते हुए संबंधित निकाय क्षेत्र में अवकाश की घोषणा। साथ ही जानकारी के लिए बता दें जिन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं उनमें रतलाम, झाबुआ अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिंगरौली और सागर आदि शामिल हैं।

Also Read – Indore High Court बार चुनाव की तैयारी शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने सौंपी उपनिर्वाचन अधिकारियों को ये जिम्मेदारी

अधिकांश निकाय है आदिवासी बहुल आबादी वाले

जानकारी के मुताबिक पहले 814 वार्डों में चुनाव होने थे लेकिन 25 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं। खुरई नगर पालिका के 21 पार्षद निर्विरोध चुने गए जबकि अन्य निकायों में चार पार्षद चुने गए हैं। जिसके बाद राज्य के 794 वार्डों में चुनाव होने हैं। इनमें से देखा जाए तो अधिकतर निकाय आदिवासी बहुल आबादी वाले हैं। जिसमें अब तक 4760 नामांकन प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें से 227 नामांकन रद्द कर दिए गए और 1244 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं, 3422 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।