Indore : दशहरा मिलन समारोह में संजय शुक्ला ने की अपील – सत्य के रूप में अपने बेटे के साथ का लें संकल्प

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 27, 2023

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला ने नागरिकों से कहा कि असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरा के अवसर पर आप आपकी सेवा करने वाले इस बेटे के रूप में सत्य का साथ देने का संकल्प लें। दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज का दशहरा मिलन समारोह हंस दास मठ में आयोजित किया गया। जिसमें सम्मिलित होकर समाजजनों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Indore : दशहरा मिलन समारोह में संजय शुक्ला ने की अपील - सत्य के रूप में अपने बेटे के साथ का लें संकल्प

इस आयोजन में विधायक शुक्ला ने कहा कि यह त्यौहार हम हमेशा असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाते हैं। इस बार त्यौहार भी है और चुनाव भी है। सत्य के रूप में पिछले 5 साल से आपकी सेवा करने वाला आपका बेटा भी आपके सामने है। आपको इस चुनाव में सत्य के रूप में अपने बेटे का साथ देने का संकल्प लेना चाहिए। समाज जनों ने विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की चर्चा की और उनके साथ देने का वचन दिया।