माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में इंदौर सहोदय समागम हुआ आयोजित, रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 250 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 19, 2022

इंदौर। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय इंदौर सहोदया समागम का आयोजित किया है। इसमें विभिन्न स्कूलों के कल्सटर 1 और 2 में रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022-23 में 250 से ज्यादा प्रतिभागियों ने पहले दिन हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल पैरास्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया और इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग खिलाड़ी संजय शर्मा उपस्थित थे। माउंट इंडेक्स स्कूल के सीईओ रुपेश वर्मा,प्राचार्य श्याम अग्रवाल,उप प्राचार्य मौमिता चटर्जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पहले दिन सहोदया समागम में 30 टीमों के 250 खिलाड़िय़ों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी टीमों की सराहना की।


माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में इंदौर सहोदय समागम हुआ आयोजित, रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 250 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

इंटरनेशनल प्रतियोगिता तक पहुंचाने वाली पहली सीढ़ी सहोदय समागम

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह लोहिया ने खिलाड़ियों से कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में हो सबसे पहले आपमें जीतने का जुनून होना बहुत जरूरी है। आज मेरे जीवन में कई संघर्षों के बाद केवल खेल के बदौलत मैं दुनियाभर में एक नई पहचान हासिल कर सका हूं। उन्होंने ने कहा कि सहोदय समागम जैसी खेल प्रतियोगिता आपको इंटरनेशनल प्रतियोगिता तक पहुंचाने वाली पहली सीढ़ी होती है। यही से आप प्रतिभा और मेहनत के दम पर इंदौर और भारत देश का नाम रोशन करने की शुरुआत करते है। रोलर स्केटिंग हो या कोई भी खेल सबसे पहले खिलाड़ी में कुछ नया सीखने का जज्बा होने पर ही आप दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बन सकते है।इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग खिलाड़ी संजय शर्मा ने कहा कि जिंदगी या खेल का मैदान हर कहीं आपके नजरिए से आपको जीत हासिल होती है। यदि आप जीत जाए तो खुशी मनाने के साथ अगले लक्ष्य के लिए तैयारी करे। यदि हार जाए तो फिर से बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के जीवन में मेहनत,अनुशासन और टीम वर्क इन तीन बातों का होना बहुत जरूरी है।

मैदान पर दिखा खिलाड़ियों में दिखा जीतने का जुनून

रोलर स्केटिंग करते हुए दूसरे खिलाड़ी से आगे निकलने के लिए हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दिया। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर सहोदय समागम में पहले दिन रोलर स्केटिंग पर खिलाड़ियों के बीच दर्शकों को भी रोमांचक रेस देखने को मिली। सहोदय समागम में इंदौर के 30 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें इंदौर के विभिन्न स्कूलों के कल्सटर 1 और 2 में 250 खिलाड़ी रोलर स्केटिंग चैपिंयनशिप में शामिल हुए। इसमें पहले दिन जहां कुछ प्रतियोगिता के फाइनल मैच आयोजित हुए।

Also Read : Viral News : चलती फ्लाइट में पायलट ने किया कुछ ऐसा ऐलान, सभी यात्रियों को दिख गए भगवान

कई टीमों ने दूसरे राउंड में हिस्सा लिया।रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अंडर 11 से लेकर अंडर 17 की टीमों ने रोलर स्केटिंग की इन लाइन और क्वाड कॅाम्पीटिशन में हिस्सा लिया है। इस अवसर पर चैनसिंह राठौर,स्कूल के स्पोर्ट्स इंचार्ज पीयूष दुबे, अंजन हलदार सहित सभी ने शिक्षकों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की।