MP

Indore: सांवेर विधानसभा क्षेत्र में हुई 2 बड़ी कार्यवाही, 18 लाख 55 हज़ार रुपये किए बरामद

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 12, 2023

निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन इंदौर द्वारा सतत् निगरानी की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज देपालपुर और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 2 बड़ी कार्यवाही हुई हैं। गौतमपुरा उज्जैन रोड में बहिरामपुर जाँच नाके में 18 लाख 55, हज़ार रुपया की नक़दी बरामद की गई है। SDM रवि वर्मा ने बताया है कि ज़ब्ती कार्रवाई जारी है। वही सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतरगत चिमली फाटे में स्टेटिक टीम द्वारा 12 लाख रुपया की नक़दी जाँच के दौरान बरामद की गई है। SDM सांवेर गोपाल वर्मा ने बताया है कि इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।