उज्जैन मंगलनाथ मन्दिर को इंदौर निवासी कमल कुमावत ने की एलईडी दान

rohit_kanude
Published:

उज्जैन। एक जनवरी 2023 को श्री मंगलनाथ मंदिर पर इंदौर निवासी कमल कुमावत द्वारा मंगलनाथ परिसर स्थित पृथ्वी माता मंदिर के शासकीय पुजारी पं.अर्पित दुबे की प्रेरणा से मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति में डूयटीरत एसडीएम डॉ.कैलाशचंद ठाकुर तथा तहसीलदार डीके वर्मा को मंगलनाथ मंदिर पर पंचामृत अभिषेक पूजन पश्चात श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति के उपयोगार्थ दानस्वरूप सेमसंग कंपनी का 56 इंच कलर टीवी भेंट किया गया।