इंदौर: इंदौर पुलिस द्वारा संवेदनशीलता व समाज के प्रति अपने उत्तर दायित्व को निभाते हुए ड्यूटी करने के जज्बे को सलाम करते हुए नगर सुरक्षा समिति के पूर्व क्षेत्र संयोजक जुगल किशोर गुर्जर जी ने उक्त उदगार व्यक्त किए।
कोरोना काल के दौरान जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए अपनी टीम के साथ लोगों को प्रेरित करने एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही इस कठिन समय में अपनी पूरी टीम सहित मुस्तैदी के साथ इन्दौर पुलिस का विशेष योगदान देने के लिए जुगल किशोर गुर्जर, एसपी संयोजक (पूर्व), नगर सुरक्षा समिति इन्दौर को किया गया CHAMPION OF THE DAY के रूप मे सम्मानित*
![Indore News: जनसहयोग की कद्र करती है इंदौर पुलिस](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/d-1.jpg)
जुगल किशोर गुर्जर जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में भी इन्दौर पुलिस के साथ निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवाएं दे रहे है। वे विगत 20 वर्षों से नगर सुरक्षा समिति से जुड़े हुए हैं इंदौर के पूवॅ क्षेत्र के संयोजक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनके द्वारा समिति के सदस्यों को निरतंर ड्यूटी के लिए प्रेरित किया गया तथा कोरोना काल के दौरान नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ जनता कर्फ्यू के पालन करवानें तथा कानून व्यस्वथा बनायें रखनें मे इन्दौर पुलिस का सहयोग किया गया।इनके द्वारा लॉकडाउन में सीनियर सिटीजन की मदद की गई थी सीनियर सिटीजन जिनके बच्चे बाहर रहते हैं और जो खुद का भरण पोषण करने में असमर्थ थे उन्हें राशन की व्यवस्था कराई गई लंच पैकेट दिए गए समय समय पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई और सीनियर सिटीजनो को जिन्हें करोना हो गया था उनके लिए हॉस्पिटल आदि के प्रबंध के साथ उचित इलाज की व्यवस्था में भी सहयोग दिया गया।
![Indore News: जनसहयोग की कद्र करती है इंदौर पुलिस](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
जुगल किशोर जी समाज के प्रति हमारा भी कुछ उत्तरदायित्व है इसलिए हमें समाज के लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए। इसी उद्देश्य रखते हुए वह नगर सुरक्षा समिति से जुड़कर निरंतर इंदर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर पुलिस पूरी तरह समाज की हर प्रकार से सेवा के प्रति संवेदनशील है और जनसहयोग की कद्र करती है।
इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में जुगल किशोर गुर्जर जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPION OF THE DAY के रूप में सम्मानित करती हैं।