इंदौर पुलिस ने फर्ज के साथ निभाया सामाजिक उत्तरदायित्व, भरी जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस

इन्दौर  (Indore News) : पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था आदि की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी व अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी समय-समय पर किया जाता रहा है। इसी क्रम में इंदौर पुलिस के अधिकारियों ने एक और सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए अपना मानवीय दृष्टिकोण दिखाया। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़े मुसाखेड़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की नोडल शिक्षिका ने इस कोरोना काल में लोगों की आर्थिक परेशानियों के कारण पालकों द्वारा बच्चों की फीस भरने में असमर्थ होने की समस्या से अवगत करवाया गया था।

इंदौर पुलिस ने फर्ज के साथ निभाया सामाजिक उत्तरदायित्व, भरी जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस

इस पर एसपीसी जिला इंदौर की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में एसपीसी इंदौर के सहायक नोडल अधिकारी/ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर अजय बाजपेयी ने सामाजिक संस्था राउंड टेबल टीम के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी इंदौर के 22 जरुरतमंद बच्चों की स्कूल फ़ीस प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति हमारे भी कुछ नैतिक उत्तरदायित्व उन्हें हमें मिलकर निभाने का प्रयास करना चाहिए और यदि हम किसी के लिए कुछ कर सके तो जरूर करना चाहिए।

इंदौर पुलिस ने फर्ज के साथ निभाया सामाजिक उत्तरदायित्व, भरी जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस

इसी के तहत यह उन लोगों का छोटा सा प्रयास हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी व स्कूल की शिक्षिका राशि परिहार सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे, जिन्होंने पुलिस सहित राउंडटेबल टीम को धन्यवाद दिया गया।