झारखंड से गुमशुदा हुई मां को इंदौर पुलिस ने ढूंढकर बेटे से मिलवाया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 19, 2022

इंदौर(Indore) : पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शहर मे लोगो की हर संभव मदद व तुरंत सहायता हेतु, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस पुरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी अनुक्रम में पलासिया पुलिस को झारखंड से राजकुमार पिता दिना रजक निवासी बागबेड़ा प्रधान टोला जमशेदपुर का फोन आया कि उसकी मां रुनादेवी पति दिना रजक उम्र 42 साल घर से चली गई है और उन्हें पता चला है कि वह इंदौर में भटक रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने उपनिरीक्षक अंतर सिंह सोलंकी एवं पुलिस टीम को माताजी के फोटो और हुलिया के आधार पर ढूंढने हेतु तत्काल निर्देशित किया गया।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से पतासाजी की गई, जिस पर गुमशुदा रुनादेवी रजक के फोटो पुलिस के ग्रुपों में डालकर तलाश की गई। गुमशुदा की तलाश पलासिया चौराहा, पत्रकार, साकेत गार्डन के सामने घुमते हुये एक महिला दिखाई दी, जिसका फोटो का मिलान करने पर गुमशुदा दस्तयाब हुई। तत्काल उसके बेटे को सूचित किया गया। बेटे के आने पर महिला को उसके सुपुर्द किया गया। मां के मिलने पर बेटे और मां दोनो ने पलासिया पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।