indore police: डाका डालने की फिराक में थे हथियारों से लैस बदमाश, पहुंच गए थाने

Piru lal kumbhkaar
Published:

इन्दौर महानगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त इन्दौर(ज़ोन-03) श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री हरीश मोटवानी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली ने डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

वायरल खबर की सच्चाई: लहसुन का भाव नहीं मिला तो दुःखी किसान वहीं फेंक गया उपज?

थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जाकर कई अपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया है एवं कई अपराधिक घटनाओं को रोकने मे सफलता हासिल कर बदमाशों की टोलियों को गिरफ्तार किया गया है । इस क्रम में थाना सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस को दिनांक 11.01.2022 की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि महाराजा कॉम्प्लेक्स की तलघर पार्किंग में पांच हथियारबंद बदमाश प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तीन टीमे तैयार कर एवं हमराह में थाने के फोर्स के साथ दबिश देकर, महाराजा कॉम्प्लेक्स की तलघर पार्किंग में बैठकर डकैती डालने की योजना बनाते 05 हथियार बंद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । बदमाशों के कब्जे से एक अवैध एक लोहे की जंग लगी तलवार , धारदार हथियार चाकु-छुरा, धारदार गुप्ती , आरी, हथौड़ी, लोहे का सरिया,ताला शटर काटने की टामी जैसे हथियार जप्त किये गये । बदमाशों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत डकैती की योजना बनाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पूर्व के अपराध 

01.. रोहन पिता नरेश बोरासी उम्र 19 साल निवासी 68 शीतला माता मंदिर के पास बड़ी ग्वालटोली इन्दौर कुल अपराध 05

02.. शुभम उर्फ बम पिता पवन धीमान उम्र 19 साल निवासी 123 बड़ी ग्वालटोली इन्दौर कुल अपराध 08

03.. देव उर्फ देवू पिता सावन राणा उम्र 19 साल 302/3 विनोबा नगर इंदौर इन्दौर कुल अपराध 04

04.. मनीष उर्फ प्रिंस पिता चुन्नीलाल विदोने उम्र 26 निवासी 160 बेकरी वाली गली रुस्तम का बगीचा इन्दौर कुल अपराध 19

05.. नीलेश पिता ओमप्रकाश श्रीवास उम्र 27 साल निवासी 529 मालवा मिल बेकरी वाली गली इंदौर कुल अपराध 09

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली निरीक्षक अशोक पाटीदार व टीम के उनि योगेश राज, उनि राम शाक्य, सउनि ज्ञानेश्वर चव्हाण , प्र.आर. 66 संजय पांडेय,. प्र.आर. 2684 जयराज शिर्के, प्रआर. 3018 महेश , आर.1539 राहुल पटेल, आर.2222 अमित जाट ,आर.3330 रितेश पाटीदार,आर.1299 सरदार का सराहनीय योगदान रहा ।