59वीं पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 14, 2023
इन्दौर- 59 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2023 का आयोजन जिला धार पुलिस के तत्वाधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में इन्दौर-उज्जैन संभाग के ज़िलों और विभिन्न पुलिस इकाईयों की टीमों के महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लेकर, इस दौरान होने वाले खेलों- हॉकी, फुटबाल, व्हालीवाल, हेंडबाल, कबड्‌डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, वेट लिफ्टिंग, मुक्केबाजी, स्विमिंग जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में नगरीय इंदौर पुलिस के खिलाड़ियों ने अपने खेल का सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम कर इंदौर पुलिस को गौरवान्वित किया गया।
59वीं पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में इंदौर पुलिस की टीम ने हैंडबॉल, फुटबॉल, बॉस्केट बॉल, वेटलिफ्टिंग में सभी टीमों को हराकर टीम चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया।
वही व्यक्तिगत स्पर्धाओं में बॉक्सिंग में गोल्ड, 100 मीटर में गोल्ड और सिल्वर, हाई जंप में गोल्ड, क्रॉस कंट्री में गोल्ड और सिल्वर, तथा पावर लिफ्टिंग में गोल्ड लाकर हर दिशा में इंदौर पुलिस का लोहा मनवाया। उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर द्वारा सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे प्रतियोगिता में किये गये उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी गयी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
59वीं पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन