इंदौर : MY अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट, जूनियर डॉक्टर सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 28, 2023

इंदौर : मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय अस्पताल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उपचार के लिए आए पेशेंट के साथ एक जूनियर डॉक्टर मारपीट करता हुआ नजर आ रहे हैं।


बताया जा रहा है कि, मरीज घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आया था। जैसे ही डॉक्टर को पता चला कि पेशेंट एचआईवी पॉजिटिव है वहां अपना आपा खो बैठे और एक के बाद एक मरीज को तीन थप्पड़ मारते हुए नजर आते हैं।

यह पूरा नजारा कैमरा में कैद हो जाता है, जो कि वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है डॉक्टर का नाम आकाश कौशिक बताया जा रहा है जो कि मरीज द्वारा एचआईवी पॉजिटिव की बात छुपाने से काफी नाराज थे।