Indore News: कई राज्यों को बताएंगे इंदौर के स्मार्ट मीटरिंग की विशेषताएं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 16, 2021

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर (Indore) के एमडी अमित तोमर के निर्देशन में रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर योजना का श्रेष्ठ क्रियान्वयन किया जा रहा है। देशभर की संस्थाएं इंदौर आकर स्मार्ट मीटर की खासियतें समझ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नागपुर और शिवपुरी के पदाधिकारियों ने इंदौर पहुंचकर स्मार्ट मीटर संबंधी कार्यों का देखा। नागपुर से आए उपनिदेशक श्री प्रशांत पी. मावले , शिवपुरी के सहायक निदेशक श्री रोहित गुप्ता आदि ने इंदौर में स्मार्ट मीटरिंग की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

ALSO READ: समाधान योजना से मालवा, निमाड़ के 23 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे

दल ने पोलो ग्राउंड स्थित अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया। यहां अगस्त 2018 से नवंबर 2021 तक स्मार्ट मीटर संबंधी कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। 80 वर्ग फीट की वीडियो वाल पर स्मार्ट मीटर लाइव भी देखा। इसके साथ ही दल ने लेबोरेटरी, शहर के फीडरों पर जाकर जानकारी प्राप्त की। । भारत सरकार के निर्देश पर इंदौर पहुंचे दल के दौरे का दायित्व मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके, अधीक्षण अभियंता श्री डीएस चौहान, कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता आदि को सौंपा गया था। नागपुर और शिवपुरी के पदाधिकारियों ने कहा कि इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग देश के लिए अच्छा व अनुकरणीय उदाहरण है। हम आगे जाकर देश के विभिन्न राज्यों और बिजली कंपनियों को यहां की सफल योजना के बारे में बताएंगे।