Indore News : स्वच्छता पुरस्कार के लिए सांसद शंकर लालवानी को क्यों बुलाया गया?

इंदौर (Indore News): इंदौर को सफाई में पांचवी बार देश में प्रथम पुरस्कार मिला है। जब टीम इंदौर को विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार दिया तो इसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) भी शामिल थे। बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी कि इंदौर को पांचवीं बार स्वच्छता का पुरस्कार दिलाने में सांसद शंकर लालवानी की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। इंदौर में नगर निगम चुनाव पेंडिंग है और वर्तमान में महापौर के पद पर कोई नहीं है।

ऐसे में सांसद शंकर लालवानी लगातार सफाई के मोर्चे पर सक्रिय है। निगम अधिकारियों एवं प्रशासन को उन्होंने लगातार बेहतर काम काम करने के लिए प्रेरित किया और इंदौर को वाटर प्लस का तमगा दिलवाने में सांसद लालवानी ने बड़ी भूमिका निभाई। कई लोगों को यह बात समझ में नहीं आई की नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंदौर से सांसद लालवानी को पुरस्कार लेने के लिए क्यों बुलाया गया तो आइए आपको इसकी पूरी इनसाइड स्टोरी बताते हैं।

ये भी पढ़े – Breaking : इंदौर में जश्न का माहौल, निगम मुख्यालय में आतिशबाजी शुरू

Indore News : स्वच्छता पुरस्कार के लिए सांसद शंकर लालवानी को क्यों बुलाया गया?

सांसद शंकर लालवानी संसद की अर्बन डेवलपमेंट कमेटी के भी सदस्य है और इस कमेटी में उनकी सक्रियता और सुझावों से केंद्रीय नगरीय विकास मंत्रालय के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी बेहद खुश है। जिसके बाद सांसद को इंदौर के जनप्रतिनिधी होने के नाते कार्यक्रम का न्यौता दिया गया। साथ ही इसके लिए पार्टी एवं केंद्र सरकार के उच्चतम स्तर पर क्लीयरेंस भी लिया गया। इसके बाद करीब 3 दिन पहले सांसद शंकर लालवानी को दिल्ली आने के लिए कहा गया।

दरअसल, पिछले 2 सालों में केंद्रीय मंत्री सांसद शंकर लालवानी के द्वारा किए गए कामों से बेहद प्रभावित है और इंदौर से जुड़ी हर मीटिंग में सांसद लालवानी मौजूद रहते हैं। पहली बार सांसद बने शंकर लालवानी आमतौर पर चुपचाप अपना काम करने में यकीन रखते हैं और पिछले ढाई सालों में उन्होंने शहरी विकास को लेकर अपनी समझ से देशभर में जगह बनाई है। सांसद लालवानी को नवाचारों के लिए भी जाना जाता है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें फ्लाईओवरमैन का खिताब दे चुके हैं और कोरोना के दौरान वे देश के सबसे सक्रिय सांसद की उपलब्धि भी हासिल कर चुके हैं। सांसद लालवानी को पांचवीं बार मिल रहे स्वच्छ पुरस्कारों में शामिल होना इंदौर के लिए एक अच्छा संकेत है।