Indore news : पुलिस चैकिंग के दौरान धराये शातिर चोर, 4 लाख के वाहन जब्त

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 7, 2021

इन्दौर शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्धारा पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला इन्दौर (पूर्व)  आशुतोष बागरी को निर्देशित किया गया था, जिनके पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय, जोन-1 जिला इन्दौर (पूर्व)  जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना पर कार्य करने हेतु बताया गया ।


इसी तारतम्य मे थाना तुकोगंज टीम के द्धारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान, तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । दिनांक 07-04-2021 को थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान मोटर सायकल MP42-MK-4843 पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिससे उसका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम मयंक पिता कमलेश जैन उम्र 25 वर्ष पता 11 जैन मंदिर के सराफा बाजार खंडवा तथा स्वतंत्र वर्मा पिता बनवारीलाल वर्मा उम्र 22 वर्ष पता 990 संजय नगर नेपानगर जिला बुरहानपुर का होना बताया जिनसे उक्त मोटर सायकल के आनर व कागजात के संबंध में पूछताछ करते पुलिस को गुमराह करने के कोशिश करने लगे जो कि शंका होने पर पूछताछ थाने लेकर आये जिनसे काफी बारिकी से पूछताछ करते दोनो व्यक्यितो के द्धारा उक्त मोटर सायकल चोरी को श्रीवर्धन काम्पलेक्स आरएनटी मार्ग इन्दौर से चोरी करना स्वीकार किया, जिन्हे गिरफ्तार किया जाकर उनसे अन्य वाहन चोरी की वारदातो के संबंध पूछताछ किया गया ।

पूछताछ के दौरान इनके द्धारा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो से भी वाहन चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया एवं जिनके कब्जे से 07 मोटर सायकले कीमत करीवन 3 से 4 लाख रुपये की बरामद की गयी । आरोपीगणो के द्धारा बताये गये अनुसार एक मोटर सायकल को दीपक पिता भगवान सिंह पवार उम्र 32 निवासी सी-74 पुर्नवास थाना मानधाता जिला खंडवा को बेचा था, जिसे भी प्रकरण मे आरोपी बनाया जाकर विविधत गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो से अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम के उनि देवीदयाल बघेल, सउनि आर आर पटेल, आर 3465 संजीव धाकड , आर 1500 लोकेश गाथे, आर 1221 किशोर सांवलिया तथा की अहम भूमिका रही ।