Indore News : झोन 14, 18 व 19 के जोनल कार्यालय पर प्रशिक्षण संपन्न

इंदौर (Indore News) : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स की डिजास्टर/ एपिडेमिक रिस्पांस पिपेयडेनेस हेतु ट्रेनिंग का प्रतिमाह आयोजन किया जाना है, इसी के तहत निगम के समस्त 19 झोनल कार्योंलय पर राज्य आपदा अनुक्रिया बल इंदौर द्वारा शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

राज्य आपदा अनुक्रिया बल द्वारा निगम के समस्त समस्त जोनल कार्यालय पर झोन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र को डिजास्टर/ एपिडेमिक रिस्पांस पिपेयडेनेस ( आपदा/महामारी प्रतिक्रिया ) हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को झोन 14, 18 व 19 के समस्त विभाग के कर्मचारियों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आपंदा प्रबंधन दल एवं प्लाटुन कमांडर कविता चौहान द्वारा महामारी प्रतिक्रिया तैयारी हेतु आपदा प्रबंधन की ट्रेंनिंग दी गई।

Indore News : झोन 14, 18 व 19 के जोनल कार्यालय पर प्रशिक्षण संपन्न

Indore News : झोन 14, 18 व 19 के जोनल कार्यालय पर प्रशिक्षण संपन्न

प्रशिक्षणकर्ता द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से आपदा आने पर सर्तकता दिखाते हुए, क्यां-क्यां सावधानियां बरतनी है तथा किस प्रकार से संसाधनो का उपयोग करते हुए, अपना व अपने साथियों का बचाव करना है के संबंध में जानकारी के साथ ही रिर्हसल करके भी देखा गया।

झोन-18, 19
स्थान- स्किम नंबर 140

आज झोन-18, 19 के सभी नगर निगम कर्मचारियो व सफाई मित्र तथा जल विभाग एवं राजस्व विभाग और ड्रेनेज विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी , को EPIDEMIC RESPONSE PREPAREDNESS TRAINING जिला आपदा प्रबंधन दल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

झोन – 14
स्थान- हवाबंग्ला झोन

आज झोन- 14 के सभी नगर निगम कर्मचारियो व सफाई मित्र तथा जल विभाग एवं राजस्व विभाग और ड्रेनेज विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी , को EPIDEMIC RESPONSE PREPAREDNESS TRAINING जिला आपदा प्रबंधन दल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर झोन 14, 18 व 19 के झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, सहायक दरोगा, समस्त सफाई मित्र व कर्मचारी उपस्थित थे।