Indore News: गणेश कैप मार्ट वाली गली में व्यापारियों को इंतजार है कार्रवाई का

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 30, 2021

इंदौर की कृष्ण पुरा स्थित गणेश केप मार्ट वाली गली में व्यापार करने वाले सभी व्यापारियों को इस बात का इंतजार है इंदौर शहर के अन्य इलाकों में शुरू हुई यातायत विभाग की मुहिम कृष्णपुरा की गली में कब शुरू होगी ताकि यहां पर गणेश केप मार्ट द्वारा सड़क को पार्किंग बनाकर पूरी सड़क को जाम कर दिया जाता है व्यापारियों का कहना है कि गणेश कैप मार्ट द्वारा अलग से पार्किंग की व्यवस्था नहीं करने के कारण उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहन पूरी गली में लगे रहते हैं और इस वजह से अन्य दुकानों तक ग्राहक नहीं पहुंच पाते और इसका नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ता है ।

व्यापारियों का यह भी कहना है कि गणेश कैप मार्ट द्वारा पांच मंजिला इमारत तो बना ली गई लेकिन पार्किंग की व्यवस्था एक गाड़ी की भी नहीं है ऐसी स्थिति में उसका खामियाजा पूरी गली को भुगतना पड़ता है और आए दिन रोड जाम होता है और यहां पर विवाद की स्थिति बनती है ऐसी स्थिति में यातायात विभाग और नगर निगम को संयुक्त रूप से यहां पर कार्रवाई करना चाहिए ताकि अन्य व्यापारियों को व्यापार करने का मौका मिल सके ।