Indore News: इंदौर पुलिस की गिरफ्तर में अपने पति की हत्या का प्रयास करने वाली महिला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2021

इंदौर(Indore News): इदौर जिले में अपराध(Crime) एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस(police) उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा गंभीर अपराधों में लिप्त/फरार आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है ।


उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी पंकज दीक्षित द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण के फरार महिला आरोपिया को पकड़ा गया है।

पुलिस थाना शिप्रा के अपराध क्रमांक 266/2021 धारा307, 325,323,427,294,452,506,34 भा.द.वि. की महिला आरोपी गायत्री बाई निवासी ग्राम माली खेड़ी जिला इंदौर, घटना दिनांक से ही फरार थी। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी शिप्रा द्वारा टीम गठित कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।

टीम ने दिनांक 26.10.21 को मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर हमराही बल कि मदद से थाना क्षिप्रा के उक्त अपराध फरार महिला आरोपी गायत्री बाई को को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया , उ नि सुमन तिवारी, प्रधान आरक्षक दिनेश घावरी, आरक्षक वीरेंद्र पवार ,एवं जयदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।