Indore News : देर रात हाईवे पर परेशान हो रहा था परिवार, डायल 100 टीम बनी मददगार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 14, 2021

इंदौर( Indore News) :  जिला इंदौर के थाना गाँधी नगर क्षेत्र के अंतर्गत सुपर कॉरीडोर पर उज्जैन से सिरपुर बाग इंदौर जा रहे शकील की कार रास्ते में खराब हो गयी थी, रात्रि में 01-01:30 बज रहे थे और उनके साथ 03 महिलाएँ और 04 बच्चे भी थे, मध्यरात्रि होने से उन्हें कोई सहायता नहीं मिल पा रही थी । उनके द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 14-09-2021 को मध्य रात्री के समय 01:10 बजे की है । डायल-100 कंट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर के उक्त क्षेत्रांतर्गत डायल-100 वाहन क्र.48 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया ।

डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सुधीर और पायलेट राहुल यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर देखा कि, परिवार के साथ उज्जैन से इंदौर अपने घर लौट रहे कॉलर शकील की कार खराब हो गयी थी, जिसे एफ.आर.व्ही. पायलट ने चैक करने पर पाया कि कार में पेट्रोल नहीं था । डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन से पेट्रोल लेकर आए एवं पेट्रोल डालने के बाद भी कार स्टार्ट नहीं हो रही थी। पायलट द्वारा चैक करने पर देखा कि इंजेक्टर जाम हो गए थे जो पायलट द्वारा ठीक किए गए एवं कार स्टार्ट कर कॉलर को परिवार के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कॉलर शकील एवं महिलाओं द्वारा पुलिस की डायल-100 सेवा की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की और टीम का तहेदिल से धन्यवाद दिया गया।