Indore News : डिवाइडर पर लगे पौधों पर आयुक्त ने दिए निर्देश, कहा लगाए ट्री गार्ड

Indore News : आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा निगम के स्वास्थ्य विभाग, जनकार्य विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग के माध्यम से झोन 13, 14, 15 के अंतर्गत चाणक्यपुरी चौराहा से अन्नपूर्णा मंदिर रोड, दशहरा मैदान, महू नाका होते हुए रणजीत हनुमान रोड, फूटी कोठी चौराहा, सुदामा नगर, हवा बंगला झोन से गोपुर चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा, वैशाली नगर तक उपरोक्त मार्ग के व्यवसायिक क्षेत्रो में संयुक्त स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त  अभय राजनगांवकर, सिटी इंजीनियर  अशोक राठौड़, उपायुक्त उद्यान कैलाश जोशी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, उद्यान दरोगा सीवरेज सुपरवाइजर उपयंत्री, एनजीओ बेसिक्स के  श्रीगोपाल जगताप के अन्य उपस्थित थे।Indore News : डिवाइडर पर लगे पौधों पर आयुक्त ने दिए निर्देश, कहा लगाए ट्री गार्ड

आयुक्त श्रीपाल द्वारा प्रातः 8:00 बजे चाणक्यपुरी चौराहे से संयुक्त स्वच्छता अभियान का निरीक्षण प्रारंभ किया। चाणक्यपुरी चौराहे के लेफ्ट टर्न पर कीचड़ जमा होने पर संबंधित अधिकारी को सफाई कराने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा चाणक्यपुरी चौराहे, अन्नपूर्णा मंदिर, दशहरा मैदान रोड, महू नाका चौराहे से रणजीत हनुमान रोड फूटी कोठी चौराहा, सुदामा नगर से होते हुए, हवा बंगला झोन तक संयुक्त स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया।Indore News : डिवाइडर पर लगे पौधों पर आयुक्त ने दिए निर्देश, कहा लगाए ट्री गार्ड

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सुदामा नगर मेन रोड पर फुटपाथ पर लगे लीटर बीन के आसपास व बाहर दुकानदारों एवं रहवासियों का कचरा पाए जाने पर क्षेत्रीय दरोगा, सीएसआई और एनजीओ की टीम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करने के साथ ही लेटर बिन में राहगीरो का ही कचरा जाए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान हवा बंगला रोड किनारे बने स्टॉर्म वाटर लाइन के चेंबर को भी खुलवा कर देखा गया। स्टॉर्म वाटर लाइन के चेंबर की बनावट के कारण पानी का प्रवाह नहीं होने पर क्षेत्रीय जोनल अधिकारी को चेंबर रिपेयर करने के निर्देश दिए गए।

Indore News : डिवाइडर पर लगे पौधों पर आयुक्त ने दिए निर्देश, कहा लगाए ट्री गार्ड

Indore News : डिवाइडर पर लगे पौधों पर आयुक्त ने दिए निर्देश, कहा लगाए ट्री गार्ड

डिवाइडर के आसपास सफाई के साथ ही लगाए ट्री गार्ड-– आयुक्त

आयुक्त  पाल द्वारा महू नाका से हवा बंगला झोन तक किए गए निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे सर्विस रोड एवं डिवाइडर पर अनावश्यक उगी घास को हटाने के साथ ही रोड किनारे एवं डिवाइडर के पेड़ पौधों की चटाई करने के उपायुक्त उद्यान  कैलाश जोशी को निर्देश देते हुए डिवाइडर पर लगे पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।

Indore News : डिवाइडर पर लगे पौधों पर आयुक्त ने दिए निर्देश, कहा लगाए ट्री गार्ड

आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा हवा बंगला क्षेत्र से फूटी कोठी चौराहा गोपुर चौराहा चाणक्यपुरी चौराहा होते हुए वैशाली नगर एवं राजेंद्र नगर मार्ग पर भी संयुक्त स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा विशेष संयुक्त सफाई अभियान के तहत निगम के जनकार्य, विद्युत, उद्यान, सीवरेज एवं सफाई विभाग द्वारा अपने अपने कार्य क्षेत्र में आवश्यक संधारण कार्य करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए।

Indore News : डिवाइडर पर लगे पौधों पर आयुक्त ने दिए निर्देश, कहा लगाए ट्री गार्ड