इंदौर: इंदौर में बीती रात एक हत्या होने से बच गई। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस की चैकिंग अभियान चल रहा था जिसकी वजह से ये हादसा टल गया। गनीमत यह रही कि आरोपी शराब का नशा करने के बाद रिश्तो का क़त्ल करने जा रहा था। लेकिन उससे पहले पुलिस की मुस्तेदी से आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दे, विजय नगर थाना क्षेत्र में कल देर रात देवेंद्र सोलंकी नामक युवक को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि युवक अपने जीजा( गोलू ) की हत्या के लिए उसका इंतजार कर रहा था। दरअसल, 15 दिन पहले ही बहन ने घर से भाग कर शादी कर ली थी और कुछ ही दिन पहले दोनों इंदौर लौटे हैं देवेंद्र को दोस्तों से जानकारी मिली थी कि उसका जीजा इलाके में ही देर रात किसी कार्य से निकलने वाला है। ऐसे में आरोपी देवन्द्र अपने जीजा के इंतजार में था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार हो गया ।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी तहजीब काज़ी ने बताया कि आरोपी देवेंद्र ने बताया कि हीरा नगर क्षेत्र में रहने वाला गोलू मॉडल नाम पर एक युवक ने उसकी बहन चाहिए शादी की थी। और वह इंदौर शहर से बाहर थे लेकिन दो दिन पहले ही गोलू और उसकी बहन इंदौर लौटे हैं। आरोपी देवेंद्र बेइज्जती का बदला लेने के लिए गोलू की हत्या करना चाहता था।लेकिन इससे पहले वह पुलिस के हत्ते चढ़ गया।