Indore News: भूमि के अवैध धंधों मे लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 28, 2021

इंदौर 28 अक्टूबर, 2021
इंदौर जिले में भूमि के अवैध धंधों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में लगातार प्रभावी और बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल के लिये नगर निगम इंदौर (Indore) को ग्राम लिम्बोदी में आवंटित की गयी 1.831 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।


एसडीएम श्री अंशुल खरे द्वारा बताया गया है कि आरोपी अश्वीन अग्रवाल, सिकंदर काला एवं सत्येन्द्र मीणा द्वारा उक्त शासकीय भूमि को छल पूर्वक स्वयं की भूमि बताते हुये अवैध लाभ प्राप्त कर कूट रचित दस्तावेज तैयार किये गये। इन दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने इस भूमि को अन्य कई व्यक्तियों को विक्रय किया। पीड़ितो द्वारा दर्ज किये गये कथन के आधार पर एसडीएम श्री अंशुल खरे एवं नगर निगम के अमले द्वारा गत दिवस उक्त भूमि पर किये गये अतिक्रमण की रिमूव्हल कार्रवाई संपन्न करायी गयी तथा तीनों आरोपियों के विरूद्ध तेजाजी नगर थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406, 420, 467, 468, 471 एवं 120बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।