Indore News : क्राईम ब्रांच की ड्रग माफियाओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, करीब 72 बाक्स किये बरामद

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 24, 2021

इंदौर(Indore News) – पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर)  मनीष कपूरिया एवं इंदौर जिला कलेक्टर  मनीष सिंह द्वारा शहर मे नकली दवाईयाँ (औषधि ) बनाने एवं बेचने वाले ड्रग माफियाओ को पकडने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एडीएम अभय वेडेकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच)  गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में नकली दवाईयो (औषधि) के कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच और औषधि विभाग की टीमों को निर्देशित किया गया था।Indore News : क्राईम ब्रांच की ड्रग माफियाओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, करीब 72 बाक्स किये बरामद

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र मे मेसर्स पूर्णिमा मेडिकल ऐजेंसी 14/8 आर एन टी मार्ग दवा बाजार के पीछे जारोलिया चेंबर इंदौर स्थित कम्पनी के फर्म के पोपराईडर द्वारा अपने मेडिकल ऐजेंसी मे विगत कई समय से अमानक स्तर के नकली दवाईयाँ (औषधि) को रखा जा रहा है एवं भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना पर एडीएम अभय वेडेकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच)  गुरू प्रसाद पाराशर के निर्देशन मे औषधि विभाग (ड्रग्स) की टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई।

Indore News : क्राईम ब्रांच की ड्रग माफियाओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, करीब 72 बाक्स किये बरामद

मौके पर यह पाया गया कि पूर्णिमा मेडिकल ऐजेंसी में PECAF – AZ Tablets व DENSAF- 0 – Tablets दवाईयो के बोक्स में PECAF – AZ Tablets व DENSAF- 0 – Tablets के बाक्स लेवल पर औषधि के निर्माता का नाम मेसर्स प्रगति रेमेडिज प्लांट न.143 जी. एस. रोड लिंक उल्लू वाई गोवाहाटी असम लिखा होना पाया गया एवं 2. DENSAF- 0 – Tablets के बाक्स लेवल पर औषधि के निर्माता के नाम मे मेसर्स दिव्या इंटरप्राईसेस ग्रिन पथ जी. एस. रोड लिंक उल्लू वाई गोवाहाटी असम 171008 लिखा होना पाया गया । दौनो ही फर्मो का पता एकरुप होने के कारण औषधि विभाग (ड्रग्स) द्वारा संदेह होने पर इन निर्माता कंपनियों की सत्यता जाँच करने हेतु इन्टरनेट के माध्यम से असम राज्य के खाद्य़ एवं औषधि प्रशासन की वेवसाइट FDA.ASSAM.GOV.IN पर उपलब्ध औषधि निर्माताओ की सूची को जाँचा गया जिसमे उक्त दौनो निर्माता फर्मो का नाम नही होना पाया गया तथा फर्म के पोपराईटर संतोष राठौर के फर्म द्वारा बिल भी मौके पर प्रस्तुत नही किये जा सके ।

Indore News : क्राईम ब्रांच की ड्रग माफियाओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, करीब 72 बाक्स किये बरामद

मेसर्स पूर्णिमा मेडिकल ऐजेंसी फर्म के प्रोपराईटर द्वारा जानबूझकर आम जनता के साथ छल एवं धोखाधडी करने की मंशा से ऐसी दवाईयो का विक्रय एवं भण्डारण करके जनस्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था । औषधि विभाग( ड्रग्स) के अधिकारी द्वारा थाना संयोगितागंज मे अप क्र.344/21 धारा 420 भादवि कायमी कर विवेचना मे लिया गया है। मौके पर कार्यवाही पश्चात पाया गया कि उक्त फर्म द्वारा इंदौर व म.प्र. के अन्य विभिन्न मेडिकलो को उक्त दवाईयों का सप्लाई किया जा रहा था आज दिनांक 24 सितंबर 2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर एवं औषधि विभाग (ड्रग्स) इंदौर द्वारा मेसर्स पूर्णिमा मेडिकल ऐजेंसी 14/8 आर एन टी मार्ग दवा बाजार के पीछे जारोलिया चेंबर इंदौर नमूना कार्यवाही के साथ साथ PECAF – AZ Tablets 10 बाँक्स व DENSAF- 0 – Tablets 62 बाँक्स कुल 72 बोक्स जब्त किये गये नमूने जांच हेतु भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। यह दवाईयाँ कहा से आ रही थी और कहा उपयोग की जा रही थी इस सम्बंध मे भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।