Indore News : स्वच्छता में नंबर 1 बनाने में सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2021

इंदौर(Indore News): गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान शहर के सफाई कर्मियों से मिलने राजमोहल्ला पहुंचे। उन्होंने स्वच्छता योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने इंदौर को पांचवी बार स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाने में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिये आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Indore News : स्वच्छता में नंबर 1 बनाने में सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से इंदौर लगातर सफलता का पायदान चढ़ रहा है। इस सफलता में शहर के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व के साथ-साथ सफाई कर्मियों के दृढ़ संकल्प की महती भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर के नागरिकों का अनुशासन अतुलनीय है।

Indore News : स्वच्छता में नंबर 1 बनाने में सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

उन्होंने शहर वासियों और सफाई कर्मियों को स्वच्छता में पुन: नंबर वन आने पर बधाई दी और कहा कि इस शहर की जनता के स्नेह और प्रेम के कारण ही, इंदौर लगातार सफलता की उचांईयां छू रहा है। इस अवसर पर उपस्थित सफाई कर्मी मंत्री डॉ. मिश्रा से सौजन्य भेंट कर भावुक हो उठीं और उन्होंने मंत्री डॉ. मिश्रा को मिठाई खिलाकर उनका अभिवादन किया।

Indore News : स्वच्छता में नंबर 1 बनाने में सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर किया सम्मानित