Indore News: अपहरण के केस में फंसा DPS का छात्र रुद्राक्ष, कोपल के साथ गया था घूमने

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 18, 2021

इंदौर: इंदौर के दो छात्र 12 जुलाई को अचानक गायब हो गए थे। इन छात्रों का नाम कोपल और रुद्राक्ष है। इन दोनों के 12 जुलाई को अचानक गायब होने के बाद उसके परिजनों में एमआईजी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीँ अब सत्य साईं स्कूल की छात्रा कोपल जोशी को साथ लेकर गए डीपीएस के छात्र रुद्राक्ष जोशी पर एमआईजी पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि बीते सुबह पुलिस टीम दोनों बच्चों को लेकर इंदौर आ गई थी। अब दोनो को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इन दिनों दोनों अपने अपने घर पर ही हैं। बता दे, पुलिस को दिए अपने बयान में दोनों ने कहा है कि वे राजी मर्जी से घूमने के लिए गए थे। ‌पुलिस ने कोपल का मेडिकल परीक्षण भी करवाया था।

वहीं पुलिस ने कोपल का भी मेडिकल परीक्षण भी करवाया था। ऐसे में दोनों के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि फिलहाल में किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं और परिजन भी उनसे पूछताछ से बच रहे हैं। परिजनों को इस बात का संतोष है कि उनके बच्चे सकुशल वापस लौट आए। ‌