Indore News: RTO की चालानी कार्रवाई में बंद ऑटो रिक्शा को कोर्ट से छोड़ आएगा रिक्शा महासंघ

राजेश बिडकर

इंदौर: ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बिडकर, प्रवीण वाडेकर अनिल यादव ,मनोज प्रजापत, वैभव कर्णिक, ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के बाद इंदौर परिवहन विभाग और यातायात विभाग में चलानी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों ऑटो रिक्शा कोर्ट पहुंचा दिए थे इन सभी को कोर्ट कार्रवाई में मदद करते हुए सभी की ऑटो रिक्शा कोर्ट से छोड़ो आएगा इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ यह घोषणा की है ताकि रिक्शा चालक परेशान ना होना पड़े, और उन्हें कानूनी मदद मिल सके.

Indore News: RTO की चालानी कार्रवाई में बंद ऑटो रिक्शा को कोर्ट से छोड़ आएगा रिक्शा महासंघ

Indore News: RTO की चालानी कार्रवाई में बंद ऑटो रिक्शा को कोर्ट से छोड़ आएगा रिक्शा महासंघ

परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी से चर्चा के बाद उन्होंने जल्द ही समाधान शिविर एक छत के नीचे आयोजित करने का आश्वासन दिया है जिसमें शासकीय शुल्क पर ऑटो रिक्शा चालक अपने कार्य पूरे कर आ पाएंगे.

Indore News: RTO की चालानी कार्रवाई में बंद ऑटो रिक्शा को कोर्ट से छोड़ आएगा रिक्शा महासंघ

ऑटो रिक्शा चालकों के लिए महासंघ में हेल्पलाइन 8120002000 भी जारी किया है इसमें फोन लगाकर मदद पा सकते हैं