Indore News: एमजी रोड चौडीकरण में बाधक थाने की दीवार का किया गया रिमूव्हल, आयुक्त ने कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 8, 2021

इंदौर: आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बडा गणपति से कृष्णपुरा छत्री एमजी रोड तक सडक चौडीकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिसके तहत निगम द्वारा उपरोक्त मार्ग के रहवासियो व दुकानदारो को रोड चौडीकरण में बाधक स्वंय हटाने के संबंध में अनुरोध किया गया था, जिस पर क्षेत्रीय नागरिको व दुकानदारो द्वारा रोड चौडीकरण के बाधक स्वंय हटाए जा रहे है।

Indore News: एमजी रोड चौडीकरण में बाधक थाने की दीवार का किया गया रिमूव्हल, आयुक्त ने कही ये बात

इसी क्रम में आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित बडा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक एमजी रोड चौडीकरण में एमजी रोड स्थित थाना मल्हारगंज की बाधक बाउण्ड्रीवॉल को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करते हुए, लगभग 3 मीटर अंदर की ओर किया गया।