Indore News: राजवाड़ा फुटपाथ कारोबार को धरोहर क्षेत्र किया जाए घोषित, सांसद समेत कलेक्टर को मिले ये प्रस्ताव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 29, 2021

सांसद शंकर लालवानी, जिला कलेक्टर मनिष सिंह, आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा,डीआईजी मनिष कपुरिया को इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र के आसपास संचालित बस, मैजिक,अन्य वाहनों का पार्किंग प्रतिबंधित व फुटपाथ करोबार शान्ति पथ स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया है.

विकास मित्र दृष्टि 2050 के किशोर कोडवानी ने बताया कि नए-नए प्रयोगों से समय निकलता जा रहा है. 17% प्रति वर्ष गति से बढ़ते वाहनों से यातायात उलझता जा रहा है. राजवाड़ा इन्दौर दिल है बार बार सर्जरी नहीं बायपास करना होगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1,2,3 के अधिकांश ग्राहकों से संबंधित राजवाड़ा फुटपाथ करोबार है । इसलिए शान्ति पथ उपयुक्त रोड़ है. वर्तमान में इस मार्ग पर यातायात नहीं के बराबर है. राजवाड़ा क्षेत्र से मात्र 500 दुरी पर स्थित है.