Indore News : पुलिस थाना ने 2 साल से अपह्रत बालिका को अहमदाबाद से किया दस्तयाब

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 4, 2021

इन्दौर(Indore News): पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर फरियादी ने दिनांक 07/05/2019 को थाना हाजिर आकर सूचना दी कि फरियादी की नाबालिक बालिका उम्र 17 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है । सूचना पर थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 363 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर(शहर) मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर(पूर्व) आशुतोष बागरी के द्वारा अपह्रत बालिका की तत्काल पतारसी हेतु दिये निर्देशों के पालन में  अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर जोन- 03  शशीकांत कनकने व  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, परदेशीपुरा निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के निर्देशन में टीम गठित की गई एवं  पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बालिका की दस्तेआबी हेतु 10,000 रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई ।

उक्त पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गए और टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर बालिका की तलाश अहमदाबाद में की जाकर दिनांक 03.12.2021 को बालिका को दस्तेआब किया गया एवं बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

बालिका ने अपने साथ कोई भी घटना नहीं होना बताया जो परिजनों से नाराज होकर अपनी रिश्तेदारी वाली मौसी के घर चली गई थी । बालिका के परिजनों के द्वारा बालिका को सुरक्षित दस्तेआबी किये जाने पर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनि जगदीश मालवीय, आर राहुल यादव, आर शशि भूषण, म.आर रवीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।