Indore News : रहवासियों की मांग, राम नगर-इंद्रा नगर में बनाएं पुलिस चौकी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 27, 2021

इंदौर : राम नगर , इंद्रा नगर , सालवी मोहल्ला में पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) एवं मल्हारगंज थाना प्रभारी प्रीतम ठाकुर ने पुलिस बल के साथ सघन मार्च पास्ट किया। लॉकडाउन का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों के द्वारा इन क्षेत्रों में लगातार गांजा,शराब, सट्टा, खेलने वालों की गैंग सक्रिय हो गयी है। क्षेत्र में महिलाओं द्वारा लगातार मिल रही शिकायत के बाद आज मार्च पास्ट किया गया।

स्थानीय रहवासियों ने मांग की है असामाजिक तत्वों को देखते ही गिरफ्तार किया जाए, दीपक जैन (टीनू) ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के बाद भी अगर अवैध गतिविधियाँ नही रुकती है तो स्थायी रूप से इंद्रा नगर -राम नगर में पुलिस चौकी स्थापित की जाए।

क्योंकि जुए के साथ बच्चों व युवाओं में नशाखोरी की लत भी लग रही है और इसे रोका जाना बहुत आवश्यक है। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।