Indore News : पुलिस ने पालदा औद्योगिक संघ के साथ की बैठक, बढ़ाया सुरक्षा का भाव

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 15, 2021

इंदौर( Indore News) : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग व मोटर साइकिल पेट्रोलिंग कर प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। इसी अनुक्रम में कल दिनांक 14.09.2021को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर  महेशचंद जैन द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने हेतु थाना भवरकुआं क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों व बल के साथ स्वयं मोटर साइकिल पेट्रोलिंग करते हुए, मुख्य मार्गों के साथ-साथ पालदा क्षेत्र में गुंडे बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु सघन चेकिंग करवाई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा पालदा औद्योगिक संघ के व्यापारियों के साथ एक बैठक भी की और उनकी परेशानियों एवं समस्याओं को जाना तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि पुलिस उनके पास एवं हमेशा उनके साथ है।

व्यापारियों द्वारा पुलिस द्वारा की जा रही है कार्यवाही की सराहना करते हुए पिछले दिनों पालदा क्षेत्र में घटना पर इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई। और व्यापारियों द्वारा पालदा क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति हर समय रहे इसके लिए एक पुलिस चौकी बनाने का प्रस्ताव दिया गया जिसके लिए जगह और उसका निर्माण आदि करने का भी प्रस्ताव रखा। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा व्यापारियों को कहा कि आप एक अविवादित जगह का चयन करें तथा पुलिस भी अपनी ओर से ऐसे स्थान को देखेगी और साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग हेतु एक बोलेरो वाहन भी आप उपलब्ध करवाते हैं तो उक्त वाहन से पालदा क्षेत्र में ही पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जावेगी ।

Indore News : पुलिस ने पालदा औद्योगिक संघ के साथ की बैठक, बढ़ाया सुरक्षा का भाव

Indore News : पुलिस ने पालदा औद्योगिक संघ के साथ की बैठक, बढ़ाया सुरक्षा का भाव

Indore News : पुलिस ने पालदा औद्योगिक संघ के साथ की बैठक, बढ़ाया सुरक्षा का भावपालदा औद्योगिक व्यापारिक संघ द्वारा एक वाहन उपलब्ध कराने की बात पर सहर्ष अपनी सहमति व्यक्त की। पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा कहा कि आप उक्त वाहन का प्रस्ताव देते हैं तो इसे पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर अनुमति उपरांत उक्त वाहन को पेट्रोलिंग हेतु ले लिया जावेगा और क्षेत्र में एक चौकी के प्रस्ताव को भी पुलिस मुख्यालय भेजा जावेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे बदमाश असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु लगातार मोटर साइकिल से पेट्रोलिंग की जा रही है, जिससे आम जनता में और अधिक सुरक्षा का भाव जगा हैं। पुलिस अधीक्षक पश्चिम ने सभी को आश्वस्त किया कि पुलिस सदैव आपके साथ है और हमेशा आपके पास है।

उन्होंने कहा कि हम सब का अब एक ही नारा-

स्वच्छ इंदौर – सुरक्षित इंदौर