Indore News : ई-रिक्शा की कीमती बैटरी चुराने वाला चोर पुलिस ने पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 8, 2021

इंदौर(Indore News) : पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 06.08.2021 को फरियादी जय पिता भागीरथ परसेडिया उम्र 22 साल निवासी 529 शीलनाथ कैंप कुलकर्णी का भट्टा इंदौर ने रिपोर्ट किया था कि 06.08.2021 के रात्री 01.00 बजे फरियादी ने अपने ई रिक्शा को रोज की तरह बाहर खड़ा कर दिया था तथा जब फरियादी ने सुबह 04.00 बजे उठकर देखा तो ई रिक्शा मे रखी लिथियम ईव्ही बैटरी कीमती करीबन 1,25,000 रुपये नही थी जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया था । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 574/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार पतारसी हेतु थाना परदेशीपुरा पर एक टीम का गठन किया गया।

विवेचना के दौरान स्वतंत्र साक्षियों से पूछताछ में पता चला कि दिनांक 06/08/2021 की रात्री को मोहल्ले में रहने वाले राजेन्द्र निवासी कुलकर्णी का भट्टा वाले को ई -रिक्शा की बैटरी को ले जाते देखा था। जिस संदेही राजेन्द्र की तलाश करते मुखबिर द्वारा बताया गया कि राजेन्द्र चुराई गई ई रिक्शा की बैटरी को बेचने की फिराक में घूम रहा है उसने लाल रंग की शर्ट एवं नीले रंग की जिंस पहनी हुई है और कुछ समय पहले ही सुभाष नगर की ओर साईकिल पर बोरी मे बैटरी रखकर ले जा रहा है।

सूचना पर से टीम मौके पर पहुचे जहाँ बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखाई दिया एवं उसके पास एक प्लास्टिक की बोरी रखी हूई थी। जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछते अपना नाम राजेन्द्र उर्फ निक्की गुरू पिता सावंता बिलौनिया उम्र 20 साल नि 702 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक लिथियम ईवी बैटरी मिली जिसके बारे में पुछताछ करते टालम टोली करने लगा।

जिससे समक्ष पंचान हिकम्मत अमली से पुछताछ करते उसने दिनांक 06/08/0201 की रात्री में कुलकर्णी के भट्टे से ई-रिक्शा से उक्त बैटरी चोरी करने की बात कबुली जिस पर आरोपी से बैटरी जप्त की । बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना परदेशीपुरा के उनि. अजय कुशवाह, उनि. अमित कटियार, सउनि. आल्हा सिंह ठाकुर ,आर. 3071 संतोष , आर. 1210 रोशन द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
राजेन्द्र उर्फ निक्की गुरू पिता सावंता बिलौनिया उम्र 20 साल नि 702 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर

बरामद मश्रुका
लिथियम ईव्ही बैटरी कीमती करीबन 1,25,000 रुपये