Indore News : अंतिम यात्रा में शामिल होने आए लोग श्मशान घाट में ही खेलने लगे जुआ, गिरफ्तार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 17, 2021

Indore News : इंदौर शहर में अंतिम यात्रा में शामिल होने आए कुछ लोगों ने शमशान घाट में ही जुआ खेल लिया। जिसके बाद पुलिस ने ये सब देख उन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर परदेशीपुरा टीआइ पंकज द्विवेदी ने बताया है कि बीते दिन मालवा मिल श्मशान घाट के सभागृह में कुछ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है।

ये सभी लोग अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आए थे। उसी वक्त परदेशीपुरा थाने की टीम ने मौके पर छापा मारा। तभी ये सभी आरोपित पकड़ाएं गए। जानकारी के मुताबिक, जुआ खेलते हुए भरत पुत्र रामचंद्र गेले निवासी बंसी प्रेस की चाल, ओम पुत्र रवि कल्याण निवासी शिव शक्ति नगर, अनिल पुत्र अशोक चौहान निवासी परदेशीपुरा, अमित पुत्र सुमेर सिंह ठाकुर निवासी कुलकर्णी का भट्टा को पकड़ा गया है।

ये भी पढ़े – मुंबई में भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया अपने पहले ‘पॉड होटल’, ये है विशेषताएं

बताया जा रहा है कि इनके पास से 6240 रुपए और ताश पत्ते बरामद किए गए है। साथ ही इन सभी पर केस दर्ज कर लिया गया है। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि वे अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए श्मशान घाट आए थे। सभी के घर जाने के बाद आरोपित वहां जुआ खेलने बैठ गए।