Indore News: अब इंदौर पुलिस को सुबह-शाम खिलाए जाएंगे केले, पश्चिम एसपी ने जारी किया आदेश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 26, 2021

इंदौर पुलिस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन ने हाल ही में थाना प्रभारियों के लिए आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत अब इंदौर में हर रोज सुबह-शाम रोल कॉल के समय पुलिसकर्मियों को दो-दो केले दिए जाएंगे. एसपी का कहना है कि केला सबसे पौष्टिक आहार होता है. अगर थाना प्रभारी बिल पेश करेंगे, तो सरकार से पेमेंट करा दिया जाएगा.

Indore News: अब इंदौर पुलिस को सुबह-शाम खिलाए जाएंगे केले, पश्चिम एसपी ने जारी किया आदेश

बुधवार को पश्चिम इलाके के एसपी महेशचंद्र जैन ने आदेश निकाला है. इसमें बताया गया है कि सभी थाना प्रभारी सुबह-शाम होने वाली गणना (रोल कॉल) में पुलिसकर्मियों को दो-दो केले खाने के लिए दें. इसके लिए उन्होंने थोक केले विक्रेता से संपर्क करने की बात भी कही है. उन्होंने थाना प्रभारियों को कहा है कि केला अच्छी गुणवता वाला होना चाहिए, दाम भी किफायती होना चाहिए. मामले में एएसपी, सीएसपी और एसडीओपी को भी ध्यान देने की बात कही गई है.