Indore News: इंदौर का नर्मदा प्रोजेक्ट बर्बादी की ओर बढ़ रहा है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 28, 2021

ऐसा लगता है कि इंदौर (Indore) के नर्मदा प्रोजेक्ट का भगवान ही मालिक है और यह पूरी तरह से बर्बादी की ओर बढ़ रहा है पिछले 4 दिनों से शहर की कई टंकियों में पानी नहीं भरा गया है और इसका नतीजा यह है कि लोग डब्बे लेकर इधर से उधर भटक रहे हैं ।


नर्मदा प्रोजेक्ट में आए दिन या तो लाइन लीकेज हो रही है या फिर और कोई टूट-फूट हो जाती है और इस वजह से टंकी भरी ही नहीं जाती । हालत इतनी बदतर हो गई है कि 30 दिन में 1 दिन छोड़कर पानी आता है और उसमें भी हर महीने पांच सात दिन की गड़बड़ कर दी जाती है इसका नतीजा यह निकलता है कि लोगों के पास पीने तक का पानी नहीं मिलता।

स्मार्ट सिटी बनने जा रहे इंदौर शहर में इंदौर का नर्मदा प्रोजेक्ट अपनी बर्बादी की एक अलग कहानी लिखने लग गया है ।