नगर निगम ने हनी सिंह के शो के आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, जिन्होंने बार-बार की गई चेतावनियों के बावजूद मनोरंजन कर की राशि जमा नहीं कराई थी। निगम के अधिकारियों ने शो के आयोजन से पहले ही आयोजकों को पैसे जमा कराने की चेतावनी दी थी, लेकिन जब राशि नहीं जमा की गई, तो निगम का अमला रविवार सुबह आयोजन स्थल पर पहुंच गया और वहां से दो-तीन ट्रक सामान जब्त कर लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि राशि जमा कराने के बाद ही जब्त सामान वापस किया जाएगा।
हनी सिंह के शो के आयोजकों ने नगर निगम की बार-बार की चेतावनी के बावजूद मनोरंजन कर की राशि नहीं जमा की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के दबाव के बाद आयोजकों ने 7 लाख 84 हजार रुपए जमा किए, लेकिन उसमें टिकट के आंकड़ों में हेराफेरी की गई थी। महापौर ने जब जीएसटी पोर्टल चेक किया तो आंकड़े अलग थे। इसके बाद महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम से कम 50 लाख रुपए राशि जमा कराई जाए।

नगर निगम की कार्रवाई
महापौर के आदेश पर नगर निगम ने आयोजकों पर कार्रवाई की पूरी योजना रात में ही तैयार कर ली थी। अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने मेसर्स टी.वी. टुडे नेटवर्क लिमिटेड को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट किया कि बगैर राशि जमा कराए आयोजन नहीं किया जा सकता। नोटिस में यह भी कहा गया कि आयोजकों को कार्यक्रम की सकल आय का 10 प्रतिशत मनोरंजन कर जमा करना जरूरी है। नगर निगम ने आयोजकों से 50 लाख की राशि जमा कराने की मांग की थी, और सत्यापन के बाद अगर कोई अधिक राशि निकलती तो उसे वापस कर दिया जाता।
महापौर की सख्ती से हुआ एक्शन
इस पूरे मामले में विभागीय अधिकारियों की भूमिका ढुलमुल रही, लेकिन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस पर कड़ा रुख अपनाया। उनकी सख्त निगरानी के कारण ही आयोजकों ने राशि जमा की, लेकिन जब उसमें भी अनियमितताएं पाई गईं, तो महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम से कम 50 लाख रुपये जमा कराए जाएं। जब आयोजकों ने राशि जमा नहीं की, तो महापौर ने अधिकारियों को सामान जब्त करने का आदेश दिया।