इंदौर : आज माननीय इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी के मार्गदर्शन में पु. पार्षद कंचन गिदवानी, कांता पोखरना ,पूजा बालानी व अमर सेवा आश्रम के साथियों विशाल ,राकेश ,गोपाल ,शशि व अन्य सहयोगियों के साथ निराश्रित महिलाओं के आश्रम में व अन्य मजदूर परिवारों में राशन सामग्री के पैकेट ,काड़ा व मास्क वितरित किए गए।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सांसद लालवानी वृद्ध आश्रमो में भी वृधो की कुशल क्षेम पूछने गए थे ,ओर आज वे निराश्रित महिलाओं व परिवारों में राशन वितरण करने गए। सांसद ने क्षेत्रीय नगर निगम जोन पर भी अधिकारियों को निराश्रित परिवारों की राशन की पात्रता पर्ची शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।
इंदौर न्यूज़

Indore News : सांसद ने निराश्रितों को बांटा राशन व वृद्धों से कुशल क्षेम पूछी

By Shivani RathorePublished On: May 22, 2021
