Indore News: दुबई एक्सपो 80 से ज़्यादा स्टार्टअप जाने के इच्छुक, सांसद लालवानी के प्रयासों से निशुल्क मिलेगी जगह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 6, 2022

इंदौर के 80 से ज़्यादा स्टार्टअप्स ने दुबई में सहल रहे अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में भाग लेने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। हाल ही में सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर के स्टार्टअप्स को दुबई एक्सपो के इंडिया पैवेलियन में निशुल्क जगह की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने फिक्की और भारतीय दूतावास के साथ मिलकर इंदौर के स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र दिलाने के लिए ये पहल की थी।

सांसद शंकर लालवानी द्वारा दुबई एक्सपो में भाग लेने के लिए इच्छुक स्टार्टअप्स के लिए फॉर्म जारी किया गया था जिसमें अब तक 83 स्टार्टअप्स ने आवेदन किया है। इन सभी स्टार्टअप्स को फिक्की के साथ कनेक्ट कर दिया है और सम्भवतः 15 तारीख को इंदौर से ये दल दुबई जाएगा।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हाल के दुबई दौरे पर उन्होंने इंदौर के स्टार्टअप्स को दुबई एक्सपो जैसा अंतरराष्ट्रीय मंच पर निशुल्क एंट्री के लिए प्रयास किए थे और इंदौर की 80 से ज़्यादा स्टार्टअप कम्पनियों ने रुचि दिखाई है।

दुबई में कारोबार का सबसे बड़ा मेला यानी दुबई एक्सपो लगा है। यहां इंदौर के स्टार्टअप्स निशुल्क अपना स्टॉल लगा सकते हैं। इससे उन्हें ग्लोबल बाजार मिलेगा।

सांसद सेवा संकल्प के सचिव सावन लड्ढा ने बताया कि सांसद लालवानी इंदौर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को डेवेलप करने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं और हाल ही में पिछले दिनों स्टार्टअप से जुड़े दो बड़े कार्यक्रम इंदौर में आयोजित करवा चुके हैं और कई कार्यक्रम अब आयोजित किए जा रहे हैं।

हाल के दुबई दौरे पर भी सांसद लालवानी इंदौर में स्टार्टअप्स के लिए बेहतर वातावरण बनाने में जुटे रहे ताकि इंदौर को देश की स्टार्टअप कैपिटल बनाया जा सकें।