इंदौर: पुलिस आबकारी सहित अन्य जांच एजेंसियों द्वारा इंदौर में नकली शराब मामले को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच नकली शराब मामले में घायल युवक से मिलने संजय शुक्ला उसके घर पहुंचे. घायल के घर पर विधायक शुक्ला ने परिजनों से बात कर सान्त्वना देते हुए सरकार से अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंदौर शहर में बीते दिनों नकली शराब की वजह से कई नौजवानों की मौत हो गई है. कुछ युवक अपाहिज तक हो गए हैं. नकली शराब का मामला सामने आने के बाद पुलिस सहित आबकारी महकमे में मानव अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए कई संचालकों को जेल की सलाखों में भेज दिया गया.
वहीं अन्य नकली शराब से जुड़े युवकों की भी तलाश की जा रही है इसी कड़ी में इंदौर के अपने दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान शराब का सेवन कर घायल हुए रिंकू वर्मा से मिलने कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला उनके घर पहुंचे जहां उन्होंने उन से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिवारजनों से बातचीत की है और सरकार से मांग की है कि सरकार इन सभी मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा देकर नकली शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों पर कड़ा कानून बनाकर कार्रवाई करें












