Indore News : विधायक ‘दादा’ ने लिखा ‘बाबा’ को पत्र, रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने का कष्ट करे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 15, 2021

शहर में लगातार बढ़ती संक्रमण की दर के बीच एक इंदौर के एक भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के विधायक से पत्र के द्वारा सहायता की अपील की है, यह पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता जा रहा है.


Indore News : विधायक 'दादा' ने लिखा 'बाबा' को पत्र, रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने का कष्ट करे

दरअसल इंदौर में दादा के नाम से प्रसिद्ध विधायक रमेश मैंदोला ने अपनी पार्टी के इंदौर से विधायक बाबा यानी महेंद्र हार्डिया को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने की मांग की है.

विधायक मैंदोला ने लिखा की, पत्र वाहक को आपके पास भेज रहा हूँ, इनके परिजन को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत कृपया मानवीय आधार पर रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाकर अनुग्रहित करने का कष्ट करे.