Indore News : स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को सौंपा ज्ञापन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 17, 2022

इंदौर(Indore News): सोमवार को लोक सेवा आयोग कार्यालय, इंदौर पहुंचकर नेट/ सेट एवं पीएचडी धारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अध्यक्ष को प्रदेश में शीघ्र स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कराने के संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौंपा है। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्तियां नहीं हुई है जबकि प्रदेश में हजारों नेट /सेट एवं पीएचडी धारी शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ज्ञापन सौंपते समय सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पूर्णत: पालन किया।

Indore News : स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को सौंपा ज्ञापन

कई दिनों से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर की बात कर रहे हैं परंतु अभी तक विज्ञप्ति जारी ना होने से आक्रोशित अभ्यार्थियों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय इंदौर पहुंचकर, सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया एवं साथ ही साथ चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी नहीं होती है तब बहुत जल्द भोपाल पहुंचकर उच्च शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के बाद अभ्यर्थियों ने कहा कि एक तरफ शासन नई शिक्षा नीति 2020 लागू कर रहा है और दूसरी तरफ अतिथि विद्वानों से शासकीय कॉलेजों में अध्यापन कार्य कराया जा रहा है।