MP

Indore News : परिवहन सेवा में इंदौर को सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 29, 2021
Bus

इंदौर(Indore News): आयुक्त  प्रतिभा पाल(Praibha Pal) ने बताया कि माननीय मंत्री, भारत सरकार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय  हरदीप सिंह पुरी द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को रात्रि 8 बजे से सुषमा स्वराज भवन, डॉ. जोस पी. रिजाल मार्ग, नई दिल्ली में यूएमआई सम्मेलन 2021 आयोजित सत्र समारोह में अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट ( सबसे नवीन वित्तपोषण तंत्र वाला शहर ) श्रेणी के तहत लोक परिवहन सेवा में देश का सबसे प्रतिष्ठित सीटी विथ द मोस्ट इनोवेटिव फायनेंशिंग मेकेनिज्म का अवॉर्ड से इंदौर नगर निगम के अंतर्गत संचालित अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को सम्मानित किया जावेगा।

उक्त गरिमामय समारोह में मंत्री मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास मान. भूपेन्द्र सिंह, मान. कलेक्टर जिला इंदौर  मनीष सिंह, मान. निगमायुक्त इंदौर  प्रतिभा पाल व एआईसीटीसीएल सीईओ संदीप सोनी गरिमामय समारोह में उपस्थित रहकर समारोह के साक्षी होगे। आयुक्त  पाल ने बताया कि अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा इन्नोवेटिव बिजनेस मॉडल में नए नए नवाचार किए जा रहे हैं जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए एआईसीटीई सीएल द्वारा गैस आधारित बसों का भी संचालन किया जा रहा है, इसमें ग्रोथ कॉस्ट, नेट कॉस्ट और वायबिलिटी गैप फंडिंग शामिल है।

Indore News : परिवहन सेवा में इंदौर को सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

देश में सबसे पहले बसे शुरू करने के लिऐ यह अवॉर्ड मिल रहा है, एआईसीटीएसएल के अनुसार इसके तहत यह है कि प्राइम रूट पर तो सभी ऑपरेटर बसो का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही बीआरटीएस, इंटर स्टेट एवं लोकल सिटी बसों का विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है, अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किए जा रहे बेस्ट इनोवेटिव फाइनेंस मेकैनिज्म एवं ग्रीन अरेंजमेंट के तहत किए कार्याे जिनमें गीले कचरे को बायो सीएनजी में कन्वर्ट करके इंदौर में सिटी बस का संचालन किया जा रहा है एवं अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आम नागरिकों को बेहतर लोक परिवहन प्राप्त हो इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।