Indore News: ट्रिपल मर्डर केस का फरार आरोपी इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार, करने लगा था मज़दूरी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 12, 2021

इन्दौर: आज दिनांक 11.10.2021 को थाना बाणगंगा पुलिस के द्वारा जिला कटनी में ईलाज के दौरान् फरार हुए ट्रिपल मर्डर के विचाराधीन कैदी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की । जिला कटनी के थाना विजय राघवगढ़ के अपराध क्रमांक 186/2016  धारा 302, 307, 449 भादवि में ट्रिपल मर्डर में आरोपी देवीसिंह उर्फ अजयसिंह लोधी पिता शंकरसिंह लोधी उम्र 34 साल निवासी ग्राम भवाटी थाना सनोदा जिला सागर का 05 साल से जेल में बंद था । आरोपी के बीमार होने पर जिला अस्पताल कटनी में ईलाजरत् था जो दिनांक 10.09.2021 को रात्री में जिला अस्पताल कटनी से फरार हो गया था। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 710/2021 धारा 224, 34 भादवि का जिला कटनी में पंजीबद्ध किया गया था एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।

आज दिनांक 11.10.2021 को जिला कटनी से सहा. उप.निरी. कप्तान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी देवीसिंह की थाना बाणगंगा क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर थाना बाणगंगा उपस्थित हुई । यहा वह किराए के मकान में रहने लगा। वह मज़दूरी करता था।

उक्त टीम के साथ थाना बाणगंगा के प्र.आर. 2903 शैलेन्द्र सिंह मीणा, आर. 3300 मुनेश सिंह बैस, आर. 158 जानेन्द्र सिंह के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी देवीसिंह की लोकेशन के आधार पर तलाश की जाकर आरोपी आरोपी देवीसिंह उर्फ अजयसिंह लोधी पिता शंकरसिंह लोधी उम्र 34 साल निवासी ग्राम भवाटी थाना सनोदा जिला सागर को गिरफ्तार करने मे सहायता की एवं आरोपी को कटनी पुलिस टीम को सुपुर्द किया गया ।