Indore News: अवैध हथियारों पर इंदौर पुलिस का एक्शन, देशी कट्टे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 12, 2021

इंदौर: इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा अवैध हथियारो के कारोबार में लिप्त बदमाशों की धरपकड हेतु कार्यवाही के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है । जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री मोती उर् रहमान द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त एक और बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

अवैध हथियारों की गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अनुक्रम में थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04-05.10.2021 को बदमाश चमन शर्मा ,धर्मेन्द्र ठाकुर,उत्तम भारती , अजय छाबडा,महिपाल उर्फ गंजा चांवला,बादामसिंह उर्फ बोमलसिंह को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से 10 देशी पिस्टले व 06 जिन्दा कारतूस व हथियार बनाने का सामान जप्त किया गया था । उपरोक्त घटना पर आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजी नगर पर अप.क्र.595/2021 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर दौराने विवेचना आरोपीगणों का पुलिस रिमांड प्राप्त की जाकर उनसे सघन पूछताछ की गई । आरोपियों से पूछताछ के आधार पर थाना तेजाजी नगर की टीम ने आज दिनांक 11.10.2021 को कार्यवाही करते हुए जिला सिहोर से एक अन्य आरोपी राजेश उर्फ गेन्दालाल मेहरा पिता स्व.रामगोपाल मेहरा उम्र 27 साल निवासी भगवती कालोनी ईच्छावर रोड सिहोर को गिरफ्तार कर 01 देशी कट्टा बरामद किया गया है । आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी कानवा , सउनि दिनेश कुमार,प्रआर 348 नितीन बिल्लौरिया ,आर.3167 विजेन्द्र सिंह, प्र.आर.1525 प्रदीप पटेल,आर.1864 सौरभ शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।